R.N.I. No. UPHIN/2005/17084
संजय मौर्य
कानपुर ( पुलिस को भारी पड़ी यारी चौकी इंचार्ज हुए निलंबित CO समेत 2 थाना प्रभारी निरीक्षको से मांग गया जवाब ) सपा MLA इरफान सोलंकी समेत MLA के भाई पर दर्ज हुए मुकदमा रेड जोन में MLA के आने की खबर से इकट्ठा हुए थी भीड़ थाना चमनगंज क्षेत्र में हॉटस्पॉट एरिया जो रेड जोन वही इक्कठा हुई भीड़ विधायक इरफान सोलंकी उनके भाई द्वारा फरहान लहरी पूर्व पार्षद के घर के सामने आए लॉक डाउन एवं सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का हुआ उल्लंघन
लॉक डाउन एवं धारा 144 सीआरपीसी लागू होने व कोविड-19 की शर्तों का हुआ उल्लंघन महामारी फैलने की आशंका उत्पन्न हुई पुलिस की लापरवाही पुलिस की छवि धूमिल होने के कारण थाना चमनगंज के चौकी प्रभारी तकिया पार्क उ0नि0 सुरेंद्र नारायण शुक्ला को निलंबित किया गया है क्षेत्राधिकारी सीसामऊ त्रिपुरारी पांडे, प्रभारी निरीक्षक चमनगंज राजबहादुर सिंह व प्रभारी निरीक्षक बजरिया राममूर्ति का स्पष्टीकरण लिया गया है धारा 144 का उल्लंघन मे सपा MLA इरफान सोलंकी उनके भाई व फरहान लारी व अन्य अज्ञात के विरुद्ध धारा-188,269,270 भादवि व महामारी अधिनियम, आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत "FIR" दर्ज हुई...
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें