चौकी इंचार्ज देवी शरण हुवे लाइन हाजिर..

संजय मौर्य 


कानपुर व्यापारियों के साथ पुलिस की अभद्रता और मारपीट का मामला। व्यापारियों की बर्बरता पूर्वक पिटायी करने वाले चौकी इंचार्ज देवी शरण पर हुयी कार्यवाही। चौकी इंचार्ज देवी शरण हुवे लाइन हाजिर। थाने के अंदर व्यापारियों की बर्बरता पूर्वक की थी पिटायी। ग्वालटोली के व्यापारियों का आंदोलन लाया रंग। पुलिसिया खौफ से डरे व्यापारियों ने ली राहत की सांस। अब इंस्पेक्टर विजय पांडेय पर कार्यवाही का व्यापारियों को इंतजार। ग्वालटोली थाना क्षेत्र के खलासी लाइन के व्यापारियों के साथ पुलिस ने की थी मारपीट ।


टिप्पणियाँ