बाबुपरवा के सभी हॉटस्पॉट स्थानो का निरीक्षण किया:-अपर्णा गुप्ता

संजय मौर्य 


कानपुर ब्रेकिंग


एसपी साउथ अपर्णा गुप्ता व सीओ बाबुपरवा आलोक सिंह ने मय फोर्स के साथ पैदल मार्च करते हुए बाबुपरवा के सभी हॉटस्पॉट स्थानो का निरीक्षण किया व लोगो को घरो में रहने और सोशल डिस्टेंसिंग बनाये रखने व सभी को मास्क लगाने की  अपील।


एसपी साउथ अपर्णा गुप्ता ने रास्ते पर आ जा रहे लोगो को रोक के उन्हें लॉकडाउन के नियमो का पालन करने के लिए जागरूक भी किया।


टिप्पणियाँ