R.N.I. No. UPHIN/2005/17084
संजय मौर्य
कानपुर आँगनबाड़ी कार्यकर्ती /सहायिका संघ ने की बाल विकास परियोजना अधिकारी दृतीय श्रीमती अनामिका सिंह के खिलाफ विभागीय कार्यवाही की माँग इसी क्रम में आज शनिवार को ग्वालटोली पर क्षेत्र के समस्त आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए ग्वालटोली सेंट्रल पार्क में सामूहिक रूप से एकत्रित हुए बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग में हुई घटना के तार आँगनबाड़ी कार्यकर्ती /सहायिकाओं द्वारा कुछ दिनों पूर्व जिलाधिकारी से की गई शिकायत एवं जिलाधिकारी द्वारा कराई जा रही जाँच को प्रभावित करने के लिए डीपीओ मो०जफर खाँ के साथ अमर्यादित आचरण व अभद्रता श्रीमती अनामिका सिंह ने की। इस सम्बन्ध में संघ की अध्यक्ष किरन वर्मा ने जिलाधिकारी को पत्र देकर आँगनबाड़ी कार्यकर्ती /सहायिका का उत्पीड़न -शोषण करने वाली निरंकुश भ्रष्ट सीडीपीओ अनामिका सिंह के विरुद्ध कठोर कार्यवाही की माँग की है।
साथ ही आँगनबाड़ी कार्यकर्ती /सहायिकाओं के रूका वेतन भत्ता बहाल करने की माँँग की। श्रीमती अनामिका सिंह जांच से बचने के लिए जांच समिति के सामने आने से कतरा रही हैं आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा मांग की है ऐसी निरंकुश एवं भ्रष्ट अधिकारी अनामिका सिंह को तत्काल निलंबित करते हुए विभागीय कार्रवाई की जाए जिला प्रशासन से अनुरोध है कि इनकी भ्रष्टाचार उत्पीड़न की जांच में देरी ना की जाए यदि देर की जाती है तो हम सभी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता आंदोलन करने के लिए मजबूर हो जाएंगे जिसका पूर्ण उत्तरदाई जिला प्रशासन का होगा समस्त आंगनवाड़ी कार्यकर्ता ग्वालटोली अनीता सिंह,रेनू गुप्ता,गीता देवी,किरण,रिंकी ,पूनम तिवारी आदि उपस्थित रही।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें