अलविदा की नमाज व ईद नमाज अदा करने के संबंध में बैठक..

संजय मौर्य 


कानपुर। जिलाधिकारी डॉ0 ब्रह्मदेव राम तिवारी व डीआईजी/ एसएसपी अनंत देव,अपर जिलाधिकारी नगर विवेक श्रीवास्तव, एसपी पश्चिम अनिल कुमार, एसपी ईस्ट राजकुमार अग्रवाल तथा शहर काजी व अन्य मुस्लिम समुदाय के लोगों के साथ कलेक्ट्रेट सभागार में आगामी अलविदा की नमाज तथा ईद नमाज अदा करने के संबंध में बैठक की। जिलाधिकारी ने निर्देशित करते हुए कहा कि समस्त ईदगाहो व मुस्लिम बहुल्य क्षेत्रों में युद्ध स्तर पर अभियान चलाकर सफाई कराने के निर्देश नगर निगम के अधिकारियों को दिए। उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि बिजली ,पानी की आपूर्ति भी बराबर की जाये तथा आवश्यक वस्तुओं की सप्लाई हो यह सुनिश्चित किया जाये। उन्होंने कहां की पूरा देश कोविड-19 कोरोना वायरस आपदा से जूझ रहा है।


जिसके दृष्टिगत सभी कानपुर वासियो ने इस लड़ाई से लड़ने के लिए अभी तक पूर्ण सहयोग दिया है, जिसकी वजह से वर्तमान में मरीजों की संख्या में लगातार गिरावट आ रही है ।कानपुर नगर में तेजी से कोरोना मरीज स्वस्थ्य हो रहे हैं ।आज तक 277 लोग उपचार के उपरांत डिस्चार्ज हुए है । आज कानपुर नगर में कुल 31 एक्टिव केस ही शेष बचे है। अभी तक जैसा सभी ने सहयोग दिया है आगे आने वाले समय में भी सभी का सहयोग अपेक्षित है ।इस लड़ाई से लड़ने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग ही सोशल वैक्सीन है जिसके मद्देनजर लोगों ने अपने घरों में नमाजे अदा करी हैं, इस महामारी से बचने के लिए सभी लोग अपना पूर्ण रूप से सहयोग दे रहे है। उन्होंने कहा की आवश्यक वस्तुओं की सप्लाई लगातार की जा रही है इसके लिए प्रशासन ने पूरी रणनीति के साथ कार्य किया है।किसी भी प्रकार से अभी तक कोई समस्या नहीं हुई है और आगे भी नही होगी। बैठक में मौलाना मोहम्मद आलम रजा नूरी काजिए शहर कानपुर ने बताया कि चौथा लॉक डाउन शुरू हो गया है जिसमें अलविदा और ईद भी नमाजे आ रही है इसको ले करके हमारे शहर के अन्दर बड़ी बेचैनी थी । उन्होंने कहा कि लॉक डाउन के दौरान नमाजो का होना या ईदगाह में ईद की नमाजे पढ़ना यह मुमकिन नहीं है। जिला प्रशासन ने सभी लोगों से यह गुजारिश की है कि जिस तरीके से अभी तक जुमे की नमाजे और जो भी नमाजे आप लोगो द्वारा पढ़ते रहे हैं इसी तरह से अलविदा की नमाज तथा ईद की नमाज भी अपने घरों में अदा करें ताकि इस बीमारी से सभी को निजात मिल सके।


टिप्पणियाँ