R.N.I. No. UPHIN/2005/17084
संजय मौर्य
कानपुर-
गोविंद नगर विधान सभा के विधायक सुरेंद्र मैथानी ने आज प्रातः यह जानने की कोशिश की क्या अधिकारी सरकार के निर्देशो का पालन कर रहे है कि नहीं।इसकी सच्चाई जानने के लिए मैथानी ने प्रातः ही बारा टोल प्लाजा पर बिना किसी सूचना के आ धमके
तो उन्होंने अधिकारियों की कार्यप्रणाली देखकर दंग रह गए। नगर पुलिस जिस प्रकार अपनी चुस्ती फुर्ती के साथ अपनी ड्यूटी को अंजाम दे रही थी तो वहीं पर उन्होंने कहा वास्तव में राज्य सरकार के निर्देशों का बखूबी पालन शहर के प्रशासन द्वारा किया जा रहा है मौके पर एसडीएम वी एस लक्ष्मी,तहसीलदार अतुल एवम् सी ओ ऋषिकेश ने मोर्चा बखूबी संभाल रखा था अधिकारियों की चुस्ती देख मैथानी गदगद हो गए। साथ ही विधायक श्री मैथानी ने सी ओ स्वरूप नगर, थाना नजीराबाद,थाना किदवई नगर, थाना अर्मापुर,थाना जूही के अधिकारियों के नेतृत्व की प्रंशासा की। और साफ लब्जो में कह दिया कि नगर में सरकार के निर्देशो का ईमानदारी से पालन हो रहा है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें