R.N.I. No. UPHIN/2005/17084
वशिष्ट मौर्य
देवरिया | लक्ष्मीपुर तरकुलवा एक ही कुशवाहा परिवार के 6 व्यक्तियों को कोरोनावायरस संक्रमण पॉजिटिव होने पर खबर मिलते ही उनके घर उस परिवार की यथासंभव मदद देने व दिलाने पहुंचे अखिल भारतीय कुशवाहा महासभा देवरिया के प्रभारी सह संगठन मंत्री धनंजय कुशवाहा तथा राजेंद्र मौर्य (निवर्तमान प्रदेश उपाध्यक्ष पिछड़ा प्रकोष्ठ समाजवादी पार्टी) साथ में सत्य प्रकाश मौर्य (प्रोपराइटर न्यू किसान बीज भंडार तरकुलवा) पूरी टीम ने गांव के प्रधान तथा मुखिया परिवार से मिलकर पूरे हालात का जायजा लिया और गांव के अन्य सदस्यों की सुरक्षा तथा बचाव के प्रति जागरूक भी किया।
उसी गांव के सम्मानित व्यक्ति तथा प्रबंधक एम एएच इंटर कॉलेज मुबारक अली जी ने अपने विद्यालय में संक्रमित व्यक्तियों को निवास मुहैया कराकर राम रहीम के कहे जाने वाले कहावत को यथार्थ साबित किया। टीम ने प्रबंधक मुबारक अली जी को धन्यवाद दिया। इसके साथ ही महासभा ने उस परिवार को इस संकट की घड़ी से उभरने की हर संभव मदद करने का आश्वासन भी दिया।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें