R.N.I. No. UPHIN/2005/17084
वशिष्ट मौर्य
देवरिया सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र तरकुलवा की टीम ने 41 गांव की कराई गई थर्मल स्क्रिनिग में 1136लोगो का जांच महानगरों से आये श्रमिकों की आने का क्रम जारी है यहाँ आह किसी को भी दिक्कत नजर नही आयी थर्मल स्क्रिनिग करते मुन्ना यादव डॉक्टर विनय पाण्डेय डॉ0अशरफ सिदिकी अनुज भरती स्वास्थ्य विभाग की टीम ने दिन रात एक कर के काम कर रही है
जितनी भी सराहना किया जाय उतना ही कम है ग्राम सभा मुसहरी में जांच के उपरांत अपनी जिमेदारी निभते हुए युवा ग्राम प्रधान संदीप सिंह और उनके सहयोगी गांव का चौकीदार उमेश यादव अपनी जिमेदारी बहुत ही सही तरीके से निभा रहे है
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें