14 साल से बिछड़ी माँ को थानाध्यक्ष ने उसके बच्चो से मिलाय..

संजय मौर्य 


कानपुर | सचेंडी थानाध्यक्ष की सराहनीय पहल सचेंडी थानाध्यक्ष ने पेश की मानवता की अनोखी मिशाल 14 साल से बिछड़ी माँ को थानाध्यक्ष ने उसके बच्चो से मिलाया 14 साल से लापता थी बुजुर्ग महिला माँ को देख बेटे और माँ एक दूसरे से लिपटकर खूब रोये


परिजनों का कहना उनको लग रहा था कि अब नही मिलेगी माँ थानाध्यक्ष ने अनहोनी को होनी कर दिखाया परिजनों ने थानाध्यक्ष सहित उनकी टीम को दी बहुत बहुत शुभकामनाएं प्रयागराज की रहने वाली थी महिला 14 साल पहले रहस्यमयी तरीके से हो गई थी महिला लापता प्रयागराज के घूरपुर की रहने वाली है महिला


टिप्पणियाँ