1100 से ज्यादा कोचिंग में पढ़ने वाले छात्रों को उनके घरों पर भेजा जा रहा..

संजय मौर्य


कानपुर नगर


बड़ा सेंट्रल पार्क शास्त्री नगर में,
बड़ी संख्या में लगभग 1100 से ज्यादा काकादेव की कोचिंग मंडी में पढ़ने वाले छात्रों को लगभग 40 बसों से उनके घरों पर भेजा जा रहा है।


वही जिला प्रशासन की तरफ से बच्चों को निःशुल्क भोजन व पानी की व्यवस्था की गई।जिसमें ए सी एम-6 अभिषेक सिंह का विशेस योगदान रहा।उन्होंने ने बताया कि जाने वाले सभी लोगों को बिना पैसों के उन्हें अपने घर भेजा जा रहा है।और साथ ही बच्चों को निःषुल्क नाश्ता व भोजन की व्यवस्था जिला प्रशासन द्वारा की गई हैं।


वही गोविंद नगर विधान सभा  के विद्यायक सुरेंद्र मैथानी की तरफ से सभी बच्चों को,वहां व्यवस्था में लगे कर्मचारियों, बसों के ड्राइवर चालकों आदि के लिए, चाय पानी और सब  बच्चों को भोजन के पैकेट उपलब्ध करवाए गए। 


विद्यायक सुरेंद्र मैथानी ने बताया कि जितनी अच्छी व्यवस्था उत्तर प्रदेश सरकार में लोगों को भेजने की गई है, उतनी अच्छी व्यवस्था किसी सरकार ने नहीं की।


ओमेगा कोचिंग काकादेव की तरफ से जाने वाले बच्चों को निःशुल्क किताबें भी उपलब्ध करवाई गई।


इन सभी बच्चों को सकुशल भेजने व भोजन वितरण में Acm-6,co स्वरूप नगर , थाना नबाबगंज, थाना काकादेव के अलावा बीजेपी लाजपत नगर मंडल के प्रभारी अरविंद सिंह, मनोज सिंह, अजीत सिरवास्तव, सतीश सुक्ला लोग रहे 


टिप्पणियाँ