कानपुर नगर प्रदेश में खाद्यान्न वितरण में नंबर वन
2 दिनों में 292653 कार्ड धारकों को राशन वितरण किया
किशोर मोहन गुप्ता
कानपुर नगर। जिलाधिकारी डॉ0 ब्रह्मदेव राम तिवारी के निर्देशों के क्रम में अपर जिलाधिकारी आपूर्ति बसन्त अग्रवाल की मॉनेटरिंग में जनपद कानपुर नगर प्रदेश में खाद्यान्न वितरण में नंबर वन बन गया है मात्र 2 दिनों में ही महीने भर का राशन वितरण करने वाला पहला जिला कानपुर नगर रहा।
जिसके लिए माननीय मुख्यमंत्री ने कानपुर नगर की प्रशंसा करते हुए अन्य जनपदों को इसी तर्ज पर ही खाद्यान्न वितरण सुनिश्चित कराने के निर्देश दिये।
कानपुर नगर में पिछले 2 दिनों में 292653 कार्ड धारकों को राशन वितरण किया गया जबकि यह वितरण पूरे माह में किया जाता था केवल 1 अप्रैल व 2 अप्रैल में जनपद कानपुर नगर में इतना वितरण किया गया। कानपुर नगर में कुल कार्ड धारक 685487 है ।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें