दंबग सब्जी विक्रेता विजय नगर सब्जी मंडी से जाने को तैयार नहीं

किशोर मोहन गुप्ता 


कानपुर नगर के थाना काकादेव के अंतर्गत विजय नगर सब्जी मंडी में दंबग सब्जी विक्रेता विजय नगर सब्जी मंडी से जाने को तैयार नहीं पुलिस के आने पर अगल बगल की गलियों में छुप जाते हैं सब्जी विक्रेता दिन में 11 बजे के बाद तक बेचते हैं सब्जी आस पास छेत्र रावतपुर, काकादेव, अर्मापुर, शास्त्री नगर से आते हैं


लोग सब्जी लेने विजय नगर में काफी लोग आते हैं बाहर से सब्जी लेने सब्जी विक्रेता के साथ पुलिस क्यों नहीं कर रही हैं सख्ती आखिर पुलिस कैसे रुकेगी सब्जी मंडी में लगने वाली भीड़ को ऐसे ही लगती रही अगर भीड़ तो प्रशासन विजय नगर में नहीं रोक पाएगा इस खतरनाक बीमारी को प्रशासन को सख्त कदम उठाने की है आवश्कता सब्जियां बिक्रेता के साथ |



टिप्पणियाँ