अयोध्या ड्रोन कमरे की निगरानी

रवि मौर्य 


अयोध्या। वैश्विक महामारी बीमारी कोरोना के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए जनपदीय पुलिस और अलर्ट हो गया है। वही लोगो को कोरोना वायरस से संक्रमित होने से बचाने के लिए देश भर में लागू लॉक डाउन तो किया गया है लेकिन इसका पालन कुछ लोग बखूबी से नहीं कर रहे है, कुछ लोग है जो इस वायरस के संक्रमणता को गंभीरता से नहीं ले रहे हैं। जिसका परिपालन करने के लिए जिला पुलिस व प्रशासन द्वारा सुरक्षा के लिए जरूरी कदम उठा रही है।



इसी तात्पर्य मे एसएसपी, अयोध्या  आशीष तिवारी के निर्देशन में जनपद अयोध्या क्षेत्र  में आज क्षेत्राधिकारी नगर अरविन्द चौरसिया टीम द्वारा नगर क्षेत्र में ड्रोन कैमरे से निगरानी कर लाकडाउन का जायजा लिया गया। आगे भी नगर/देहात के थाना पर ड्रोन कैमरे से निगरानी की जायेगी जिससे लाकडाउन का पालन न करने वालो पर कड़ी निगरानी रखी जा सकेगी। ऐसी शिकायत आ रही थी की लोग इकट्ठे होकर गप्पे मारने लग जाते हैं लेकिन जब वह पुलिस की गाड़ी की आवाज सुनते हैं तब वहा से भाग जाते हैं।



ड्रोन कैमरा से निगरानी एक अच्छी पहल होगी। इस प्रकार की मुहिम से शहर/ग्रामीण अंचल के थाना प्रभारी अपने अपने इलाके में नजर रखनी एक फायदेमंद बात साबित होगी जिसमें लाकडाउनक का उल्लंघन करने वालों पर कार्यवाही की जा सके।



टिप्पणियाँ