विटामिन ए के खुराक पिलाने से 22 बच्चों अचानक तबियत बिगड़ी
वशिष्ठ मौर्य
देवरिया। प्राथमिक विद्यालय पौहारी छापर में स्वाथ्य विभाग टीम के द्वारा विटामिन ए के खुराक पिलाने से 22 बच्चों अचानक तबियत बिगड़ी। ग्राम प्रधान और राजेश यादव के द्वारा तत्काल इलाज के लिए पिपरा दौला कदम सी एच सी पर बच्चों को ले आया गया। बी डी ओ पंचायत, ग्राम विकास अधिकारी और राजू कुशवाहा आदि मौजूद रहे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें