सफाई कर्मचारियों की हड़ताल सातवें दिन भी हड़ताल जारी
एससी एसटी एक्ट के तहत मुकदमा कायम कराया जाए...
संजय मौर्य
कानपुर। नगर के कंटोनमेंट बोर्ड एरिया में अखिल भारतीय सफाई मजदूर संघ के आवाहन पर छावनी परिषद के सफाई कर्मचारियों की हड़ताल सातवें दिन भी जारी रही। छावनी परिषद के सी ओ और ठेकेदार कंपनी के संचालक लगातार कर्मचारियों को धमकियां देकर हतोत्साहित कर रहे हैं लेकिन सफाई कर्मचारी निर्भीक होकर हड़ताल को जब तक मांगे पूरी नहीं होती तब तक जारी रखने का संकल्प लिए हुए हैं। हड़ताल को विभिन्न राजनीतिक दल के नेताओं का समर्थन प्राप्त हो रहा है इसी कड़ी में डेमोक्रेटिक फ्रंट के राष्ट्रीय अध्यक्ष जाकिर अली उस्मानी ने छावनी प्रशासन को चेतावनी देते हुए।
कहा है कि छावनी के मुख्य अधिशासी अधिकारी अरविंद त्रिवेदी ने हड़ताली नेता पप्पू ताराचंद्र को उल्टा लटका कर मारने व छावनी परिषद में न घुसने देने की धमकी देते हुए शाखा छावनी परिषद के अध्यक्ष धर्मेंद्र सेठ का मकान तुड़वा देने की धमकी दी है। जिन लोगों को नौकरी से निकाला गया है वह लोग अपनी नौकरी के लिए सी ओ अरविंद त्रिवेदी के पास फरियाद लेकर जा रहे हैं तो उनके संरक्षण में अमित यादव उन लोगों को उल्टा सीधा व अभ्रद भाषा का प्रयोग किया व जब अपने बच्चों का हवाला देते हैं तो कहता है कि अपने बच्चों का गला दबाकर गंगा जी में डाल दो । हमने कहा था क्या बच्चे पैदा करने के लिए इनके खिलाफ एससी एसटी एक्ट के तहत मुकदमा कायम कराया जाए साथ ही इनके संचालक सभी मुखौटा कंपनियों के ठेके तत्काल प्रभाव से समाप्त किए जाएं ठेकेदार फर्म और अधिशासी अधिकारी जाति भावना से प्रेरित होकर दलितों का घोर अपमान व उत्पीड़न कर रहे हैं जो बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। संघ के प्रदेश अध्यक्ष पप्पू ताराचंद ने सफाई कर्मचारियों को धैर्य बांधते हुए निडरता के साथ संघर्ष जारी रखने और किसी भी कर्मचारियों को किसी प्रकार की धमकियों से ना डरने और अपनी हड़ताल जारी रखने के लिए कहा।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें