समस्त वार्डो का निरीक्षण किया:-जिलाधिकारी

किशोर मोहन गुप्ता 


कानपुर नगर । जिलाधिकारी डॉ0 ब्रह्म देव राम तिवारी ने लाला लाजपत राय मेडिकल कालेज  में बने कोरोना वार्ड 100 बेड मातृ शिशु  चिकित्सालय ,आईसुलेशन वार्ड ,ओपीडी, आई0सी0यू0 आदि वार्डो का निरीक्षण किया ।  जिसके सफल संचालन हेतु  मेडिकल कालेज की प्रधानाचार्य डॉक्टर आरती लालचंदानी के साथ बैठक की। जिलाधिकारी ने कहां की किसी भी प्रकार की कोई कमी नहीं होनी चाहिए, इसके लिए जो भी दवाओं व अन्य वस्तुओं की जो भी आवश्यकता हो उसकी डिमांड पहले से ही करा दिया जाए। 


" alt="" aria-hidden="true" />जिलाधिकारी को प्राचार्या ने बताया  कि जो भी डॉक्टर कोरोन टाइम के लिए लगाए गए है उनके लिए अलग से ठहरने  की व्यवस्था की जाए तथा उनके लिए आने जाने हेतु  वाहनों की भी माग की इस पर जिलाधिकारी ने तत्काल सभी डॉक्टरों के लिए रूटीन में 6 बसें लगाने के निर्देश दिए तथा कोरो टाइम में लगे डॉक्टरों के ठहराने  के लिए होटलों  को चिन्हित कराते हुए हायर  कराने के निर्देश दिए।


बैठक के दौरान प्राचार्य ने बताया कि जनपद कानपुर नगर में कोरोना से लड़ने के लिए पूरी तरह से मेडिकल विभाग ने पूरी तैयार  कर ली है जिसके लिए  लिए 200 बेड का हॉस्पिटल बनाया गया है जिसमें 20 आईसीयू बेड,30 बेड एच0डी0यू0, आईसुलेशन, तथा फ्ल्यू ओपीडी 24 घण्टे समचलित है।


" alt="" aria-hidden="true" /> जिसे प्रमुख अधीक्षक डॉ0 आर0 के0 मौर्या की निगरानी में संचालित हो रहा है जिसकी लगातार मॉनेटरिंग जिलाधिकारी स्वंय कर रहे है इसके अलावा जिलाधिकारी ने एसीएम 6 अभिषेक को भी निगरानी रखने हेतु लगाया है।


जिलाधिकारी ने समस्त वार्डो का निरीक्षण किया तथा यहां लगे सभी एक्यूमेंट के विषय में विस्तार से जानकारी भी की। उन्होंने यहां लगे डॉक्टरों तथा वार्ड बॉय से भी बात करते हुए उनका हौसला अफजाई किया। निरीक्षण के दौरान एसीएम सिटी, नगर आयुक्त आदि उपस्थित रहे।



टिप्पणियाँ