क़िदवई नगर थाना परिसर में रक्तदान शिविर का आयोजन.
कानपुर। क़िदवई नगर थाना परिसर में संकल्प सेवा समिति के द्वारा आई एम ए ब्लड बैंक के सहयोग से 25 वां रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ क़िदवई नगर इंस्पेक्टर धनेश प्रसाद के द्वारा किया गया। रक्तदान शिविर में मुख्य अतिथि के रूप में पुलिस महानिरीक्षक मोहित अग्रवाल एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में पुलिस अधीक्षक दक्षिण अपर्णा गुप्ता उपस्थित रही।
मुख्य अतिथि महोदय ने रक्तदाताओं को प्रशस्ती पत्र देकर प्रोत्साहित किया। शिविर में यूनिक टेक्नोलॉजी की टीम भी उपस्थित रही जो बिना शरीर से रक्त निकाले जांच करने में समर्थ है। शिविर में आकाश तिवारी, कल्पना ठाकुर, जयंत चौहान, संदीप ठाकुर, आदि लोगों ने रक्तदान किया|
रक्तदान शिविर में क़िदवई नगर पुलिस थाने के पुलिस कर्मियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। संश्था के द्वारा सभी रक्त दाताओं को प्रशस्ति पत्र देकर प्रोत्साहित किया गया।
रक्त दान शिविर मे 25 लोगों ने रक्तदान किया। आज के कार्यक्रम में कार्यक्रम में अनिल सिंह, संतोष सिंह चौहान, सुबोध कटियार, पुनीत द्विवेदी, विजय मिश्रा, रजनेश चौहान, राजकुमार मिश्रा, पवन मिश्रा, नीरज चौहान, अनूप, अमन तिवारी, आकांक्षा, कल्पना, चित्रांशी, विमल सेंगर, मोहित दुबे, हिमांशू, शिवम, रानू जैन, राकेश गुप्ता,सौरभ सिंह, प्रतिमा, कृष्णा शर्मा, अलका कटियार, क़िदवई नगर थाने की टीम तथा संकल्प सेवा समिति की टीम उपस्थित रही।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें