प्रभारी संजय यादव का तबादला

विशेष संवाददाता 


लखनऊ। चिनहट थाना क्षेत्र के बीबीडी चौकी पर तैनात चौकी प्रभारी संजय यादव का तबादला होने  के बाद आज दिनांक 2, 3 2020 दिन सोमवार को चिनहट थाना प्रभारी क्षितिज त्रिपाठी ने लगातार 2 वर्षों तक चौकी प्रभारी बीबीडी रहने वाले संजय यादव को विदाई देते हुए। संजय यादव का नवीन तैनाती स्थल हजरतगंज थाना क्षेत्र स्थित हलवासिया चौकी पर है।



कहा किसी चौकी इंचार्ज के लिए यह बहुत अद्भुत है सराहनीय है। संजय यादव को मैं नई चौकी के लिए शुभकामनाएं देता हूं साथ ही साथ कस्बा चौकी इंचार्ज सुरेश पांडे, उपनिरीक्षक हजरत अली, उप निरीक्षक अरविंद सिंह, उपनिरीक्षक व कमता चौकी इंचार्ज जयप्रकाश यादव, सहित कांस्टेबल अजीत कुमार, कांस्टेबल नवीन तेवतिया, हेड कांस्टेबल कन्हैयालाल गुप्ता, हेड कांस्टेबल देवमणि यादव, सहित समस्त थाने के स्टाफ ने फूल माला पहनाकर और मिठाई बांटकर उनका भव्य स्वागत किया।



टिप्पणियाँ