महिला अपराध और शोषण रोकने के लिए आवश्यक कदम उठाए
प्रितपाल सिंह
लखनऊ। महिला सशक्तिकरण को लेकर जहाँ विश्व भर में विभिन प्रकार की गति वधियों का आयोजन किया जा रहा है वहीं भारत में भी महिलाओं के हक, महिलाओं की सुरक्षा को लेकर सरकार की तरफ से नयी नयी योजनाएं लायी जा रही हैं जिसमे 'बेटी पढ़ाओ, बेटी बचाओ' का नारा प्रमुख है यही कारण था की इस बार की गणतंत्र दिवस की परेड में भी दिल्ली के राजपथ पर महिलाओं का जलवा दिखा जिसमे कप्तान तानिया शेरगिल ने खूब वाहवाही बटोरी।
महिलाओं को स्वाभलम्बी बनाने हेतु भी कई प्रकार के सुझाव
इन्ही योजनायों के तहत अनुसंधान अभिकल्प एवं मानक संगठन के तत्वाधान में एक अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस का आयोजन किया गया, जिसमे आर.डी.एस.ओ. के अधिकारी एवं कर्मचारी शामिल हुए सुबह से शाम तक चले कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर महानिदेशक वीरेंद्र कुमार के साथ विशेष तौर पर इलाहबाद हाई कोर्ट की वरिष्ठ अधिवक्ता नंदिता भारती मौजूद थी जिन्होंने अपने अभिभाषण में महिलाओं के कानूनी अधिकारों के बारे में जानकारी दी तथा महिलाओं को स्वाभलम्बी बनाने हेतु भी कई प्रकार के सुझाव दिए।
इससे पहले महिलाओं ने रंगोली बना कर सभागार को खूबसूरत और सुगन्धित कर दिया वहीं छोटे छोटे बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया इस मौके पर सभी को प्रेरणा स्रोत "नीरजा" फिल्म भी दिखाई गयी। अधिकारीयों एवं कर्मचारियों ने महिला अपराध और महिला शोषण रोकने के लिए कदम उठाए जाने पर जोर दिया और लोगो को इस बारे में जागरूक करने के लिए एक मार्च भी निकाला।
जहाँ मंच का संचालन माधवी वर्मा और स्वर्णा अस्थाना ने किया वहीं पुरे कार्यक्रम के दौरान RWWA की अध्यक्षा नर्मिता कुमार, संयुक्त निदेशक प्रीत लता, सीपीओ राजीव सिंह तथा सभी अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे। कार्यक्रम के समापन के बाद सभी एक दूसरे को बधाई देते और सेल्फी लेते नज़र आये।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें