मासूम नन्ही परी केमिलने सेघर वालों के चेहरे पर खिली मुस्कान

तालकटोरा पुलिस लखनऊ का सरहानीय कार्य

आलोक  शर्मा 


लखनऊ। तालकटोरा पुलिस का एक और सरहानीय कार्य इंस्पेक्टर तालकटोरा धनन्जय सिंह के नेतृत्व में काम कर रही तालकटोरा पुलिस को मिली सफलता। कमिश्नर सुजीत पांडेय के आदेश पर त्यौहार के मद्देनजर चलाए जा रहे अभियान में तालकटोरा पुलिस ने किया एक सरहानीय कार्य, 4 वर्षीय मासूम बच्ची अपनी माँ व दादी के साथ आई बाजार मासूम बच्ची बाजार से कंही हुई गुम।



आज एक 4 वर्षीय नन्ही परी के गुम हो जाने की सूचना थाना तालकटोरा में मिली। सूचना मिलते ही इंस्पेक्टर तालकटोरा धनन्जय सिंह ने कड़ी मश्क्कत के बाद कुछ ही देर में मासूम नन्ही परी को सकुशल ढूंढ निकाला। बच्ची को ढूंढ कर परिवार के किया सुपुर्द घर वालों से मिल के मासूम नन्ही परी के चेहरे पर खिली मुस्कान। बच्ची के परिवार वालों ने किया इंस्पेक्टर तालकटोरा व पुलिस टीम का किया तहे दिल से धन्यवाद।



टिप्पणियाँ