लूटेरो ने मचा रखा था अपना आतंक

इंस्पेक्टर अलीगंज फरीद अहमद की पुलिस टीम को मिली बड़ी सफलता


आलोक शर्मा 


लखनऊ। अलीगंज पुलिस ने गिरफ्तार किये रफ्तार गैंग के 3 शातिर लूटेरे लूट का माल वा असलहा बरामद* पर्स स्नैचिंग, मोबाइल स्नैचिंग, चैन स्नैचिंग वा अन्य तरह की लूट को देते थे अंजाम। आशय आनन्द, शेखर वर्मा, आशीष मिश्रा नामक शातिर लूटेरो को अलीगंज पुलिस ने किया गिरफ्तार ।



2016 से लूटेरो ने मचा रखा था अपना आतंक। लूटेरो के पास से 1 अदद 12 बोर का तमंचा, 1 अदद देसी तमंचा, 2 अदद घटना में प्रयुक्त स्कूटी 1 अदद लूट का पर्स, 6 अदद कंपनियों के फोन, 8900 रुपए नगद पुलिस ने किया बरामद। पुलिस कमिश्नर सुजीत पांडेय के दिशा निर्देश पर डीसीपी उत्तरी सर्वश्रेष्ठ त्रिपाठी के आदेश पर काम कर रहे इंस्पेक्टर अलीगंज फरीद अहमद की पुलिस टीम को मिली बड़ी सफलता।



टिप्पणियाँ