शायर कवि ग़ज़ल कार के साथ-साथ नवांकुर कवि कवित्रीयों ने की अपनी शानदार प्रस्तुति

शेरो शायरी गीत ग़ज़ल का कार्यक्रम संपन्न

विशेष संवाददाता 


भिलाई। शंकराचार्य इंजीनियरिंग कॉलेज भिलाई में आगाज महफिल ए सुखन कार्यक्रम के तहत शेरो शायरी गीत ग़ज़ल का कार्यक्रम संपन्न हुआ। शहर के वरिष्ठ शायर कवि ग़ज़ल कार के साथ-साथ नवांकुर कवि कवित्रीयों ने अपनी प्रस्तुति दी।कॉलेज की एच ओ डी मैडम खरे प्रोफेसर मैडम सीमा के हाथों डॉ बीना सिंह को फूल बुके देकर स्वागत किया गया।


डॉ बीना सिंह के शेरो शायरी मेरा मशवरा है. मेरी फिक्र करने वालों को. किसी बाप की दस्तार बचाना. पाकीजा हज बताया जाता है..  इस पंक्तियां पर सभी ने भरपूर दाद दी और ग़ज़ल लिखता रहा. वह खत मुझे हर रोज. बार-बार पर छात्र छात्राओं ने भरपूर लुत्फ उठाया।




टिप्पणियाँ