सामुदायिक स्वास्थ्य स्वास्थ्य केंद्र तरकुलवा पर पर्ची के अभाव में दवा का वितरण नही

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मूलभूत आवश्कताओं का आभाव 

 

वशिष्ट मौर्य 


देवरिया। तरकुलवा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र उत्तर प्रदेश सरकार स्वास्थ्य विभाग को स्वस्थ करने के लिए लाख कोशिश कर एक ऐसा ही मामला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तरकुलवा के अधीक्षक डॉ अमित कुमार के सामने आया।



सरकार के आदेश के आधार पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तरकुलवा पर नियमानुसार रोस्टर नही पुराने रोस्टर दीवाल पर चपका है। नया रोस्टर कहीं भी नही है लेकिन विभागीय लापरवाही और मनमानी पर्ची काटने वाला ब्यक्ति नही। किस तरह मरीजो का इलाज होता। डॉक्टर अमित कुमार के मनमाने तरीके से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तरकुलवा की जिम्मेदारी सौंप दी गई। जिसका खामियाजा आम जनता को भुगतना पड़ रहा है। डॉक्टर अमित कुमार सामुदायिक स्वास्थ्य तरकुलवा पर इलाज कराने आये गरीबों कि पर्चियां भी समय से नहीं बना पा रहे है। पर्ची के अभाव में मरीजों को दवा का वितरण नही हो रहा। 



टिप्पणियाँ