पयागपुर बहराइच बाबा सय्यद आशिक अली शाह रहमतुल्ला अलैह की बारगाह पर कव्वाल की धूम
राजू कुमार
पयागपुर| बहराइच के अन्तर्गत ग्राम कोड़रीताल में बाबा सय्यद आशिक अली शाह रहमतुल्ला अलैह की बारगाह पर विगत वर्षों की तरह इस वर्ष भी कव्वाली का आयोजन किया गया. जिसमें हिंदुस्तान के मशहूर कव्वाल नासिर आज़ाद रुदौली शरीफ और दूसरे मुकाबले पर कव्वाला गुड़िया परवीन जौनपुरी में जमकर मुकाबला हुआ जिसमें लोगो ने जमकर आनन्द लिया लोगो ने डीजे के साथ भारी संख्या में गागर लेकर बाबा की आस्तान पर पहुंच गोला और पटाखे भी जलाकर अपने अपने मुरादे मांगी मौजूद कमेटी मेंबर हाजी हसमत अली, मौलवी करीमुल्ला, छेदन अली, लियाकत अली, नौशाद अली, समीउल्ला, बबलू, हाफिज सरताज अहमद उस्मान अली, अकरम अली, शाहिद अली, करामत अली, व मुख्य अतिथि के रूप में पयागपुर के पूर्व विधायक मुकेश श्रीवास्तव, कांग्रेस के नेता जे पी मिश्रा, ग्राम प्रधान भारत लाल व मीडिया प्रभारी सलमान अहमद तथा अन्य दूर दूर से आए हुए लोगो की भारी संख्या में भीड़ देखने को मिली है.
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें