मौका अपने खून से दूसरों की सेवा का..

स्वेच्छा से रक्तदान शिविर का सफल आयोजन



प्रितपाल सिंह 


लखनऊ। गुरु गोबिंद सिंह स्टडी सर्कल और एस.जी.पी.जी.आई लखनऊ के संयुक्त तत्वाधान में थाईलिसिमिया रोग से पीड़ित मरीजों के सहायता हेतु एक रक्तदान शिविर अशोक मार्ग स्थित शक्ति भवन विस्तार में भूतल पर स्थित महिला कैंटीन में आयोजित किया गया। 


वैलेंटाइन डे के मौके पर जहाँ प्रेमी जोड़ों ने अपने अपने ढंग से अपने प्यार का इज़हार किया वहीं शक्ति भवन में लोग मानवता के प्रति प्यार के लिए सामने आये..



गुरु गोबिंद सिंह स्टडी सर्कल के मेडिकल विंग के संयोजक सतविंदर सिंह जो उ.प्र.पॉवर कारपोरेशन में कार्यरत हैं उन्होंने बताया की उक्त संस्था आकस्मिक रक्त की आवश्यकता पड़ने पर सम्बंधित अस्पताल में रक्त याचक को रक्त उपलब्ध कराती है और साथ ही उन्होंने कहा ये कार्य तभी संभव होता है जब लोग रक्तदान के प्रति जागरूक रहे और समय समय पर आयोजित रक्त दान शिवर में अपनी सहभागिता करें।


शक्ति भवन में कार्यरत सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने मिलकर स्वेच्छा से रक्तदान कर अपनी सहभागिता की..



श्री सिंह ने विशेष तौर अधिशासी अभियंता एन के पांडेय, जगदीश चंद्र कालानी, शिवजी तिवारी,  विवेक भूषल, अमित, अरुण यादव, वी के सिंह के साथ साथ सभी रक्तदाताओं के प्रति मानवता की सेवा करने के लिए अपना आभार वयक्त किया।



इस मौके पर एस.जी.पी.जी.आई. की डाक्टरों की टीम के साथ गुरु गोबिंद सिंह स्टडी सर्कल के पदाधिकारी मौजूद रहे।



टिप्पणियाँ