मल्लावा के मुख्य गेट कोतवाली से 100 मीटर की दूरी पर मिली लाश
हरदोई। कोतवाली मल्लावा गेट के 100 किलोमीटर की दूरी पर एक लाश संडीला रोड पर विद्युत स्टेशन गेट के निकट एक खाली प्लाट में 27 फरवरी की शाम को मलावा पुलिस ने बरामद की लाश के पास मिले। मोबाइल के आधार पर लाश गोविंद कुमार पुत्र राम भजन ग्राम खजोना कछोना क्षेत्र की बताई जा रही है।
मृतक के पास मिले मोबाइल को जब पुलिस ने आखरी नंबर से जो कल गई थी उस पर कॉल मिलाई तो सोनेलाल द्वारा बताया गया कि यह लाश गोविंद राम भजन की है। उन्होंने यह भी बताया उन्नाव जनपद के गांव असली खेड़ा ननिहाल में 15 दिन पूर्व घर से निकले थे 4 फरवरी को उस व्यक्ति ने अंतिम काल की उसके बाद से ना तो उसने कोई काल की ना ही उसका कोई अता-पता रहा क्षेत्र में चर्चा है। 4 फरवरी को ही किसी भी समय इसकी किसी ने हत्या कर दी है और लाश घटनास्थल पर फेंक दी है। लाश की खबर सुनकर अपर पुलिस अधीक्षक ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और स्थानीय प्रभारी निरीक्षक कमलेश यादव से वार्ता कर हत्याकांड का खुलासा करने के निर्देश दिए क्षेत्र में यह भी चर्चा है कि मृतक की पत्नी के बीच काफी मनमुटाव था जिसके कारण वह अपने घर पर कम आता जाता था।
गौरतलब है कि लाश को देखकर तो ऐसा महसूस हो रहा था कि किसी ने इसको तेजाब से जला कर इसकी दर्दनाक हत्या कर दी है वहीं पुलिस का कहना है कि ज्यादा शराब पीने से मृत्यु हो सकती है। स्थानीय पुलिस 3 दिन बाद भी इस हत्याकांड का खुलासा नहीं कर सकी है कि गोविंद की मृत्यु या हत्या का राज क्या है। दिलचस्प बात यह है कि जहां से लाश मिली है वहां 24 घंटे पुलिस और आम जनता का भी आना जाना रहता है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद भी पुलिस अभी हाथ पर हाथ धरे बैठी हुई है और हत्या को आत्महत्या बताकर पल्ला झाड़ना चाहती है जबकि क्षेत्र में चर्चा है कि लाश की दोनों पैर बुरी तरीके से जले हैं और पैंट के कपड़े तक का हिस्सा गायब था। पैंट का ऊपरी हिस्सा का खुला और शव छतिग्रस्त था जिससे लगता कि किसी ने इसे मार कर लाश को उपरोक्त स्थान पर फेंक दिया गया है। लाश को पहचानना मुश्किल हैं। घटनास्थल पर बरामद मोबाइल ने लाश की शिनाख्त तो करा दी है परंतु हत्यारों तक पुलिस नहीं पहुंच पा रही है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें