कूड़े व जानवरों के बीच आरती कर समाजवादियों ने विरोध जताया


स्कूल के बाहर जमा कूड़े के ढेर व मौजूद जानवरों की आरती उतार कर शासन व प्रशासन की संवेदनहीनता उजागर करने का काम किया


किशोर मोहन गुप्ता 


कानपुर। कानपुर में जगह जगह लगे कूड़े के ढेर व उस पर मौजूद आवारा जानवरों की समस्या से परेशान होकर आज समाजवादी पार्टी से जुड़े व्यापारियों व कार्यकर्ताओं ने मेथोडिस्ट स्कूल के बाहर जमा कूड़े के ढेर व मौजूद जानवरों की आरती उतार कर शासन व प्रशासन की संवेदनहीनता उजागर करने का काम किया।


सपा व्यापार सभा नेतृत्व कर रहे के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष व उत्तर प्रदेश प्रान्तीय व्यापार मण्डल के प्रदेश अध्यक्ष अभिमन्यु गुप्ता ने कहा की आज कानपुर के हर स्कूल,मंदिर, अस्पताल व बाजार के बाहर या आसपास कूड़े के ढेर व उनपे पनपते आवारा जानवर आम लोगों के लिए विक्राल समस्या बन चुके हैं।



सरकार और अफसरों के पास लगातार चक्कर लगा रहे हैं । आज तक ना ही नगर निगम और न ही छावनी बोर्ड ने कोई गंभीर कदम उठाए। श्री अभिमन्यू गुप्ता ने कहा की हताशा व बौखलाहट में आज कूड़े के ढेर पर जानवरों के बीच आरती उतार कर और सीताराम सीताराम जप कर हम समाजवादी योगी सरकार की संवेदनहीनता व लापरवाही के खिलाफ अपना विरोध दर्ज करवा रहे हैं।



कूड़े में मौजूद कीटाणुओं और आवारा जानवरों से ही विरोध में प्रार्थना की है की सरकार तो सुन नहीं रही इसलिए तुम ही हमसब पर रहम करो। उन्होंने बताया कि योगी सरकार में आज मन्दिरों, स्कूलों,असपतालों बाज़ारों में ये हाल है जहां सबसे ज़्यादा लोग मौजूद होते हैं। जहां सबसे ज़्यादा सफाई की ज़रूरत है।


कोरोना वायरस व डेंगू से सरकार ने अभी तक सबक नहीं लिया। बदबू व आवारा जानवरों के हमले से व्यापारी, छात्र, किसान, महिलाएं, युवा सब त्राहि त्राहि कर रहे हैं। डोनाल्ड ट्रम्प के आगमन पर योगी सरकार सफाई पे जितना खर्च कर रही है उतने में तो पूरा प्रदेश साफ हो सकता है।


सपा पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष व प्रान्तीय व्यापार  मण्डल के प्रदेश अध्यक्ष अभिमन्यु गुप्ता, हरिओम शर्मा, शेषनाथ यादव, अंकुर गुप्ता, गौरव बकसारिया, मो शाहरुख खलीफा, यूसुफ खान, साजिद लारी, लईक खां, करन साहनी, अमित तिवारी आदि थे।



टिप्पणियाँ