हाईटेंशन तार की चपेट में आकर ट्रक के क्लीनर की मौत

रवि मौर्य 


अयोध्या। थाना कैंट के पलिया शाहाबदी मऊ शिवाला रोड पर नीलकंठ एसोसिएटेड के बगल खड़ी ट्रक में हाईटेंशन तार की चपेट में आकर ट्रक के क्लीनर की मौत। ट्रक के ऊपर से सो रहा था क्लीनर अचानक सो कर उठने के बाद हाईटेंशन लाइन की चपेट में। मौके पर थाना कैंट के वरिष्ठ उपनिरीक्षक व एस आई मौके पर पहुंचकर ट्रक के ऊपर से क्लीनर को उतारा पहुंचाया जिला चिकित्सालय जहां डॉक्टरों ने व्यक्ति को मृत घोषित किया।



कैंडी पुलिस ने ट्रक को अपने कब्जे में लिया व्यक्ति का नाम और पता अभी तक नहीं चल पाया। पुलिस घटना की जांच पड़ताल में जुटी।



टिप्पणियाँ