संकल्प सेवा समिति के द्वारा  कम्बल और गर्म कपड़े का कार्यक्रम

संकल्प सेवा समिति के द्वारा क्षेत्राधिकारी गोविन्द नगर की उपस्थिति में कम्बल और गर्म कपड़े वितरित किये...



किशोर मोहन गुप्ता


कानपुर | विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी संकल्प सेवा समिति के द्वारा महादेव चौक, ग्रीन बेल्ट, बर्रा 6 में जरूरतमंद लोगों को सर्दी से बचने के लिए 211 कम्बल और गर्म कपड़े वितरित किये गए I  


इस मौके पर क्षेत्राधिकारी गोविंद नगर मनोज गुप्ता मुख्य अतिथि के रूप में, विशिष्ट अतिथि के रूप में बर्रा। इंसपेक्टर सतीश कुमार सिंह एवं जनता नगर चौकी इंचार्ज तनवीर अहमद  भी गणमान्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेI


मुख्य अतिथि ने संस्था के काम की सराहना की I संकल्प सेवा समिति के द्वारा पिछले एक महीने से लगातार रात में घूम-घूम कर सर्दी से ठिठुरते हुए लोगो को कम्बल दिए जा रहे है I संस्था लगातार 5 वर्षो से सर्दियों में कम्बल वितरित करने का कार्य करती आ रही है


आज के इस कम्बल वितरण कार्यक्रम में संस्था की पूरी टीम संतोष सिंह चौहान, विजय मिश्रा, पुनीत द्विवेदी, रघुनाथ सिंह, अशोक मिश्रा, जगदम्बा सिंह, हिमांशू सिंह, राजकुमार मिश्रा, अमन तिवारी, अनूप, जयपाल सिंह राणा, नीरज चौहान, सुलैमान जिलानी, परवेज, अनिल सिंह चन्देल, जगदम्बा, रत्नेश शुक्ला, गौरव, सुबोध कटियार, पवन मिश्रा, के एन पाल, भूपेन्द्र सिंह, विमल सेंगर, योगेंद्र, आदि लोग मौजूद रहे




टिप्पणियाँ