प्राइमरी विद्यालय के बच्चों को स्कूल बैग व किताबों का वितरण 



संजय मौर्य 



कानपुर| मां तुझे सलाम सोशल फाउंडेशन परिवार की ओर से हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी मकर संक्रांति  के पावन पर्व पर मां तुझे सलाम प्राइमरी विद्यालय के बच्चों को स्कूल बैग व किताबें वितरण की गई उसी क्रम में असहाय व कमजोर लोगों को सर्दी से बचने के लिए वरिष्ठ जनों ने कंबल वितरण किया मौके पर भारी संख्या में लोग मौजूद रहे.



उसके उपरांत कितनी भोज का इंतजाम किया गया मुख्य अतिथि के रूप में फार्च्यून हॉस्पिटल के डायरेक्टर डॉ मनीष वर्मा ने संस्था मैं बच्चों की पढ़ाई के लिए मदद करने का आश्वासन दिया वरिष्ठ नेता सुनील शुक्ला ने खिचड़ी वितरण की मां तुझे सलाम सोशल फाउंडेशन के सदस्य डॉक्टर इमरान चौधरी प्रदीप यादव हाजी मुश्ताक अहमद नौशाद अंसारी नूरुल हसन मोहम्मद शमशाद अंकित पाल सज्जू भाई अध्यक्ष महबूब मलिक सफल कार्यक्रम का आयोजन किया।


 



टिप्पणियाँ