मेडल पाकर झूम उठे छात्र एवं छात्राएं
राधेश्याम शर्मा
देवरिया| तरकुलवा थाना के बालपुर श्रीनगर में स्टार न्यू ऐयर जी के कम्पटीशन 2020 प्रतियोगता को आयोजीत किया गया प्रतियोगता में चयनित मेघावी को मुख्य अतिथि नरेन्द्र प्रताप राय एस ओ तरकुलवा एवं राष्ट्र की बात मीडिया परिवार की तरफ से वशिष्ठ मौर्य ने भी बच्चों को मेडल देकर किया सम्मानित|
मुख्य अतिथि ने कहा कि प्रतियोगता के आयोजन होने से प्रतिभागियों में खुशी कि लहर छा गई. प्रथम पुरस्कार अखिल शर्मा दुतीय पुरस्कर मनीष गुप्ता तृतीय पुरस्कार विशाल कुशवाहा को दिया गया.
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें