लाखों का माल जलकर खाक

हैंडलूम गोदाम में लगी आग


 

संजय मौर्य 


कानपुर। थाना किदवई नगर अन्तर्गत चालीस दुकान के हैंडलूम गोदाम में आग लगने से लाखों का माल जलकर खाक हो गया। इंस्पेक्टर किदवई नगर धनेश प्रसाद अपने हमराह साथियों संग मौके पर पहुंचे और तत्काल मीरपुरकैंट लाटूस रोड और फजलगंज फायर स्टेशन से दमकल की गाड़ियां बुलवाई तो कहीं जाकर आग पर काबू पाया गया।



जानकारी के मुताबिक 40दुकान निवासी राजकुमार शर्मा की घर के ग्राउंड फ्लोर पर टीटू हैंडलूम के नाम से दुकान है वे सपरिवार समेत पहली और दूसरी मंजिल पर रहते है दुकान मलिक के मुताबिक उनके गोदाम में 25 से 30 लाख का समान था मलिक राजकुमार का कहना है कि इलाकाई लोगो ने उन्हें उनके गोदाम में आग लगने की सूचना दी ।



आग का रौद्र रूप ऐसा था कि आग की लपटों से पड़ोस के मकान के खिड़कियों के शीशे टूटकर गिर गए। किदवई नगर पुलिस और दमकल विभाग की चुस्ती के चलते एक बड़ी घटना को रोका जा सका। एस एच ओ धनेश प्रसाद ने बताया इसमें किसी के हताहत होने कोई खबर नहीं है।




टिप्पणियाँ