कुछ सेवा देना हमारा राष्ट्र धर्म -ज्योति बाबा

गंगा की निर्मलता

कानपुर l गंगा की अविरलता के लिए नमामि गंगे को सफल बनाने हेतु हमें अपनी कार्य संस्कृत को और उन्नत बनाना होगा उपरोक्त बात सोसायटी योग ज्योति इंडिया, दोस्त सेवा संस्थान व गणेश लक्ष्मी मूर्ति विसर्जन सेवा संस्थान के संयुक्त तत्वाधान में मकर संक्रांति के अवसर पर नशा मुक्त युवा भारत अभियान के तहत गंगा प्रदूषण मुक्ति एवं जन जागरूकता हेतु मोटरसाइकिल मार्च के उद्घाटन अवसर पर महाराणा मंदिर रावतपुर में अंतरराष्ट्रीय नशा मुक्त अभियान के प्रमुख योग गुरु ज्योति बाबा ने कहीं बाबा ने कहा कि गंगा की अविरलता निर्मलता के लिए हम सभी को कुछ वक्त गंगा सेवा में देने को राष्ट्रधर्म बनाना होगा क्योंकि गंगा के तट पर बसे 1700 शहर गांव प्रदूषित जल के चलते लोगों को फ्लोराइड, आर्सेनिक, नाइट्रेट, आयरन, शीशा, सोडियम, क्रोमियम जैसे जीवन के लिए घातक रसायन से पूरी की पूरी पीढ़ी को रोग ग्रस्त बना रहे हैं . लंबे समय तक यह अशुद्ध जल किडनी लीवर को फेल करने के साथ ना ठीक होने वाले कैंसर को जन्म दे रहे हैं इससे पूर्व मार्च का भव्य उद्घाटन करते हुए नमामि गंगे के संयोजक शिव बोधन मिश्रा ने कहा कि 30 व 31 जनवरी को गंगा प्रदूषण मुक्ति एवं वृहद जनचेतना जगाने हेतु नौका गंगा यात्रा कानपुर आ रही है जिसमें प्रदेश के जनप्रिय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व राज्यपाल आनंदीबेन पटेल प्रमुख रूप से उपस्थित रहकर हम सब का मार्गदर्शन करेंगेगंगा में बिल्कुल प्रदूषण मत फैलाव सब मिल स्वस्थ भारत बनाओ के संकल्प को साकार बनाने के लिए संयोजक रवि शुक्ला ने मार्च के मार्ग पर सभी से संकल्प कराया l



गंगा की गोद में गीतों की बरसात के द्वारा गंगा की अविरलता व प्रदूषण मुक्ति का आवाज व साज़ के द्वारा सुमधुर संदेश प्रसिद्ध गायक राजेंद्र शर्मा गोल्डन वॉइस म्यूजिकल एंटरटेनमेंट के द्वारा  अटल घाट गंगा बैराज कानपुर पर झूम झूम कर लोगों को गंगा स्वच्छता अभियान से जोड़ा लोगों ने उत्साह से गंगा प्रदूषण मुक्त हेतु हस्ताक्षर अभियान में भाग भी लिया l कार्यक्रम संरक्षक महंत राम अवतार दास ने गाय व गंगा के जन्म,मृत्यु व मृत्यु के बाद के प्रसंगों को बड़े ही रोचक तरीके से बताया l


अटल घाट पर उपस्थित सभी 5000 गंगा भक्तों को मां गंगा को प्रदूषण मुक्त बनाने हेतु अपना कुछ समय गंगा की निर्मल ता के लिए कुछ वक्त देने हेतु  महाशपथ ज्योति बाबा ने दिलाई. अन्य प्रमुख भाग लेने वाले मुन्ना चौरसिया, अमित कुमार, संदीप मिश्रा, दिलीप कुमार सैनी, अतुल गुप्ता, भानु शुक्ला, भूपेंद्र सिंह, भाटिया, दिलीप कुमार मिश्र, मुन्नालाल, अनिल सैनी एडवोकेट, उमेश शुक्ला इत्यादि थे l



टिप्पणियाँ