देशभक्ति की अलख जगाई कवि
गाजियाबाद| राष्ट्रीय युवा दिवस (विवेकानंद जयंती) के अवसर पर व नववर्ष, 2020 के स्वागत में एस जी होम्स साहित्य मंच के तत्वावधान में दिनांक 12 जनवरी, 2020 को एस जी होम्स सोसाइटी, वसुंधरा, गाजियाबाद में एक शानदार काव्य संध्या का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ साहित्यकार और कवि डॉ अशोक मधुप ने की तथा विशिष्ट अतिथि की भूमिका में रहे वरिष्ठ साहित्यकार बी.के.वर्मा शैदी और देश के जाने माने कवि और पत्रकार डा. चेतन आनंद. कार्यक्रम का प्रारंभ दीप प्रज्ज्वलन व ममता लड़ीवाल द्वारा सरस्वती की वंदना से हुआ।
इस अवसर पीयूष कांति के संचालन में डा. मनोज कामदेव, मयंक राजेश, विनय विक्रम सिंह, नंदिनी श्रीवास्तव, उदय रस्तोगी, मुस्कान शर्मा, शोभा सचान, इंद्रजीत सुकुमार, पूनम सागर, दुर्गा प्रसाद शुक्ल जैसे देश के जाने-माने युवा कवि-कवयित्रियों ने अपनी कविताओं गीतों और ग़ज़लों से श्रोताओं का मन मोह लिया । कवि जे.पी. रावत, नरेश शर्मा, आलोक जवाहर, जोगिंदर सिंह, श्याम नारायण श्रीवास्तव, कीर्ति श्रीवास्तव, योगेश्वर शर्मा और के.सी. श्रीवास्तव ने भी शानदार काव्य पाठ किया। सभी कविगणों ने अपनी कविताओं के माध्यम से देशभक्ति की अलख जगाई और देश के मौजूदा हालात पर अपने-अपने विचार प्रस्तुत किए।
सोसायटी के सचिव आलोक जवाहर ने कार्यक्रम के अंत में सभी कवि गण के प्रति आभार व्यक्त किया और सोसायटी के अध्यक्ष आर.के. अग्रवाल एवं आयोजनकर्ताओं जितेन्द्र खुराना, प्रदीप चौबे, अंकुर श्रीवास्तव, सिद्धिनाथ मिश्रा, भारत बिष्ट, राजीव राजपूत समेत एस जी होम्स साहित्य मंच के सभी सदस्यों को बहुत-बहुत धन्यवाद दिया। कार्यक्रम का अंत राष्ट्र गान और भारत माता की जय के उद्घोषों के साथ हुआ।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें