बिदाई समारोह में उमड़ा जन जनसैलाब
कानपुर | चौबेपुर थानाध्यक्ष राकेश कुमार मौर्या के बिदाई समारोह में उमड़ा जन जनसैलाब चौबेपुर थाना नवनियुक्त थाना अध्यक्ष विनय तिवारी का हुआ भब्य स्वागत क्षेत्र की सम्मानित जनता ने किया चौबेपुर एसओ राकेश कुमार मौर्या ने नवनियुक्त थानाध्यक्ष विनय तिवारी को फूल मालाओं व लड्डू बितरण कर भब्य स्वागत किया।
बिदाई समारोह S10 व क्षेत्र के प्रधान गण, व चौबेपुर के ब्यापार मण्डल की टीम नम आंखों से पत्रकार बंधु बिदाई समारोह उपस्थित रहे क्योकि राकेश कुमार मौर्या चौबेपुर एसओ पूरी क्षेत्र की जनता के प्रिय रहे और हिन्दू मुस्लिम सदभाव के प्रतीक भी रहे चौबेपुर थानाध्यक्ष नवनियक्त जैसे ही थाना परिसर में आये वैसे ही S10 व क्षेत्र के प्रधान गण क्षेत्र की सम्मानित जनता के चेहरे खिल उठे स्वागत के दौरान सम्भ्रांत ब्यक्तियो को से की बात चीत नवनियुक्त एसओ विनय तिवारी ने सदभाव प्रेम भाई चारा बनाये रखने को क्षेत्र की सम्मामित जनता से कहा।
कस्बा में हिन्दू मुस्लिम भाई चारा सदभाव को बनाये रखने को कहा । हर गाँव मे कोई झगड़ा फसाद न हो। थाना परिसर में के सदस्य गण व क्षेत्र प्रधान गण व ब्यापारी बंधु व पत्रकार बंधुओ के सभी सदस्यों को अवगत करवाया। क्षेत्र में शान्ति सदभाव रखते हुये क्षेत्र में अमन चैन बनाये रख्खे। जिससे क्षेत्र में कोई अप्रिय घटना न घटित हो
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें