हैदराबाद पुलिस जिंदाबाद के नारे लगाए... मामला गैंगरेप का..
गैंगरेप के बाद जलाकर हत्या के चारों आरोपियों का पुलिस ने किया एनकाउंटर
हैदराबाद में महिला डॉक्टर से गैंगरेप करने के बाद उसकी जलाकर हत्या करने वाले चारों आरोपियों को स्थानीय पुलिस ने शुक्रवार तड़के एनकाउंटर में मार गिराया| चारों आरोपियों को जांच के हिस्से के रूप में क्राइम सीन रिक्रिएट करने के लिए मौका ए वारदात पर ले जाया गया था, लेकिन यहां से इन्होंने भागने की कोशिश की| इसके बाद पुलिस ने इन्हें मुठभेड़ में मार गिराया| बताया जा रहा है कि आरोपियों ने पुलिस पर हमला करने की कोशिश की थी, जिसके बाद पुलिस ने आत्मरक्षा में इन्हें मार गिराया| आरोपियों के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए महमूदनगर अस्पताल ले जाया गया है|
इस घटना के बाद मौके पर पहुंचे साइबराबाद पुलिस कमिश्नर वीसी सज्जनर ने बताया कि आरोपी मोहम्मद आरिफ, नवीन, शिवा और चेन्नेकशवुलु आज तड़के 3 बजे से 6 बजे के बीच चटानपल्ली, शादनगर में पुलिस मुठभेड़ में मारे गए| घटना के बाद घटनास्थल पर मौजूद भीड़ ने हैदराबाद पुलिस जिंदाबाद के नारे भी लगाए|
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें