गैस की बढ़ती कीमतों का घरेलू महिलाओं में आक्रोश

रूढ़िवादी नीतियां जनता की बर्बादी की ओर ले जा रही -उजमा सोलंकी

किशोर मोहन गुप्ता 


कानपुर | समाजवादी पार्टी कि नेत्री उजमा सोलंकी ने बाबू पुरवा चार राड चौराहे पर गैस की बढ़ती कीमतों को लेकर घरेलू महिलाओं में आक्रोश जिससे घरेलू बजट बिगड़ता नजर आ रहा है, खाद्य सामग्री का महंगा होना उजमा सोलंकी ने हमारे संवाददाता से बताया कि रूढ़िवादी नीतियां जनता की बर्बादी की ओर ले जा रही है इस सरकार ने तो सत्यानाश कर दिया आदमी का जीना मुहाल कर दिया पूंजी पतियों का एक प्याली चाय ₹500 की होती है परंतु गरीब जनता की बर्बादी, जिसमें कार्यकर्ता शामिल है|



इकबाल सोलंकी विजेता हसीन फातिमा जनाब शबीना शहीना चंदानी कंवलजीत सिंह हाजी हसन सोलंकी एजाज शाह ऋषि पाल शानू महाजी एक लव उमर उमर फातमा जनाब सबीना सबीना चंदानी कमलजीत सिंह हाजी हसन सोलंकी एजाज शाह ऋषि पाल शानू महाजी एक लव उमर आदि मौजूद रहे



टिप्पणियाँ