गायों को गुड़ खिलाया रामस्वरूप गोविंद ने 

किशोर मोहन गुप्ता 


कानपुर | पनकी स्थित गौशाला का निरीक्षण, भारत के महामहिम राष्ट्रपति के बड़े भाई रामस्वरूप गोविंद के साथ किया। गायों के रहने आदि की व्यवस्था देखी। साथ ही गायों को गुड़ आदि भी खिलाया गया वहां की अव्यवस्थाओं पर नगर आयुक्त अक्षय त्रिपाठी से वार्ता कर नाराजगी जताई।



जिस पर उन्होंने व्यवस्थाओं को ठीक करने हेतु अविलंब कार्रवाई करने की बात कही, उपस्थित जनों में विधायक सुरेंद्र मैथानी, सत्येंद्र पांडे, विपिन दुबे, चंद्रमणि चौबे, पवन सविता,एसके शुक्ला, प्रकाश वर्मा, सुखलाल, सुरेंद्र मिश्रा, आदि मौजूद रहे|




टिप्पणियाँ