दो इनामी बदमाश को जबाबी कार्यवाही में पुलिस ने पकड़ा
कानपुर | आज रात्रि प्र0नि0 चमनगंज डिप्टी पड़ाव के पास 25-25 हजार ईनामिया दो बदमाश खड़े है, जिनके पास लूट के जेवरात है, सूचना पर प्रभारी निरीक्षक चमनगंज मय फोर्स व प्रभारी सर्विलांस सेल के डिप्टी पड़ाव से टुकनियापुरवा जाने वाले मार्ग थोड़ी दूरी चलने के बाद फारुख टैवल्स के पास एक मोटर साइकिल पर दो व्यक्ति आते दिखायी दिये जिन्हें रोकने का प्रयास किया गया तो बिना रुके भागने लगे जिनका पुलिस पार्टी द्वारा पीछा किया तो अपने-आप को पुलिस पार्टी से घिरता देख पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नियत से फायर करने लगे।
पुलिस पार्टी द्वारा आत्मसुरक्षार्थ जबाबी कार्यवाही की गयी, जिसमें दोनों बदमाशों के पैर में गोली लगी और घायल होकर गिर गये, दोनों घायल बदमाशों को पुलिस हिरासत में लेकर नाम पता पूंछा गया तो अपना नाम अकील उर्फ शन्नू सन पुत्र यामीन कुरैशी नि0 14/2 जूही लाल कालौनी थाना कानपुर नगर तथा विक्की उर्फ विजय सोनकर पुत्र राकेश सोनकर नि0 111/478 ब्रह्मनगर थाना नजीराबाद कानपुर नगर बताया।
बदमाशों के विरूद्ध जनपद के विभिन्न थानों पर लूट, हत्या का प्रयास, चोरी, गैंगस्टर एक्ट व शस्त्र अधि0 के लगभग 02 दर्जन से अधिक अभियोग पंजीकृत है। जनपद के थानो व आस-पास के जनपदो से अन्य आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है। दोनों बदमाश जनपद स्तर पर गैंगस्टर और लूट के मुकदमों में वांछित चल रहे थे एवं 25000-25000 रुपये के ईनामिया अपराधी है तथा अभियुक्त अकील जनपद कानपुर नगर का टाॅप-15 अपराधी है।* बदमाशों के कब्जे से 02 अदद देशी तमंचा 315 बोर, 03 अदद खोखा कारतूस, 04 अदद जिंदा कारतूस, 06 अदद लूटी हुयी सोने की चैन, 01 अदद सोने का लाॅकेट व लूट की घटनाओं में प्रयुक्त एक अदद मोटर साइकिल नं0 यूपी-78 ईवाई-7221 बरामद हुयी। घायल बदमाशों को पुलिस अभिरक्षा में हैलट अस्पताल में उपचार हेतु भेजा गया।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें