बुंदेलखंड राज्य निर्माण कराने हेतु शपथ ली
बुंदेलखंड विकास दल की झाँसी जिला इकाई की एक मीटिंग पुराना बाजार चिरगांव (झाँसी) में प्रदेश सचिव रामबाबू गुप्ता के निवास पर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अरुण सिंह चंदेल के मुख्य अतिथि एवं प्रकाश नारायण सैनी (नेताजी) की अध्यक्षता में संपन्न हुई जिसमें उपस्थित सभा जनों ने बुंदेलखंड राज्य निर्माण कराने हेतु शपथ ली !
" alt="" aria-hidden="true" />
पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष बी के खरे ने सभा का संचालन करते हुये बताया कि बुंदेलखंड राज्य निर्माण की लड़ाई अपने अंतिम चरण में है | मधुसूदन चौधरी ने कहा कि जनआंदोलनों से ही प्रदेश की सरकारें राज्य निर्माण के लिये मजबूर होगी मीटिंग में हरीशचंद्र पेंटर को पार्टी में उत्कृष्ट कार्य हेतु विशेष रूप से राष्ट्रीय अध्यक्ष द्वारा सम्मानित किया गया !
" alt="" aria-hidden="true" />
सभा में आभा गुप्ता, मधु मिश्रा, राधा देवी गुप्ता, लता गुप्ता, सुनीता सेठ, अंजू सेठ, मंजुला गुप्ता बंदना वीरेंद्र खर्द, चंद्र प्रकाश शर्मा, मु. इस्रायल हाफ़िज़, मु. इश्त्याक अली, असगर अली आदि सहित सेकड़ो लोगों ने भाग लिया| राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष दुवेदी ने जय जय बुंदेलखंड के नारों के साथ सभा का समापन की घोषणा की|
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें