अमानवीय अपराध के विरोध में राज्य कर्मचारी ने दिया ज्ञापन 

किशोर मोहन गुप्ता 


कानपुर | हैदराबाद में डॉ0 प्रियंका रेड्डी के साथ हुए जघन्य अमानवीय अपराध के विरोध में आज राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के नेतृत्व में प्रधानमंत्री, भारत सरकार को संबोधित ज्ञापन आयुक्त, कानपुर मण्डल कानपुर को दिया गया।


इसमें संगठन की ओर से मांग की गई है,कि डॉ0 रेड्डी हत्या और बलात्कार केस में फास्ट ट्रैक कोर्ट द्वारा एक माह में सुनवाई करके, हत्यारे दोषियों को सार्वजनिक रूप से फांसी दी जाए| 



जिससे समाज में दूषित मानसिकता के राक्षसों को सबक मिल सके। ज्ञापन भूपेश अवस्थी के नेतृत्व में आर0सी0 कनौजिया, प्रभात मिश्रा, बी0एल0 गुलबिया, उदय राज सिंह, देवर्षि दुबे, मेवा लाल कनोजिया, रजनीश श्रीवास्तव, ललितेश तिवारी, रोहित तिवारी साथ में अजय द्विवेदी।



टिप्पणियाँ