उपेक्षा का शिकार प्राचीन बाबा मठिया मंदिर

राजू कुमार 

जनपद | गोंडा के अंतर्गत बस स्टॉप मनकापुर चौराहा के पास प्राचीन बाबा मठिया  मंदिर कम से कम  5 एकड़ प्रागण मैं स्थित हैं यहां के पुजारी रामानंद इस मंदिर पर कम से कम 20 साल से रह रहा किंतु इस मंदिर पर कोई व्यवस्था नहीं है बाबा जी का कहना है |

की साफ सफाई की कोई व्यवस्था नहीं ना तो  सही से  रास्ता भी नहीं है गोंडा के अधिकारी,व नेता विधायक सामने से ही निकलते की इस मंदिर की ओर कोई भी नजर नहीं घुमाता |

टिप्पणियाँ