स्वैच्छिक रक्तदान की अपील 



किशोर मोहन गुप्ता 


कानपुर नगर| जिलाधिकारी श्विजय विश्वास पन्त की अध्यक्षता में विकास भवन के सभागार में विकास कार्यो की समीक्षा बैठक कर रहे है। उन्होंने जनपद वासियों से अपील करते हुए कहा कि स्वैच्छिक रक्तदान करें।


डेंगू की महामारी में रक्तदान से बनने वाले प्लेटलेश की कमी न रहने पाये, जबकि प्लेटलेश की कोई कमी नही है स्टाक में प्लेटलेश उपलब्ध रहे इसके लिए सभी  स्वस्थ व्यक्ति रक्तदान करें। 




टिप्पणियाँ