सिंडीकेट बैंक में मचा हड़कंप मामला सुरक्षा का


सिंडीकेट बैंक में एसएसपी रवीना त्यागी पहुंची सुरक्षा व्यवस्था का लिया जायजा


कानपुर | दक्षिणी इलाके में एसपी साउथ रवीना त्यागी के नेतृत्व में विभिन्न चौराहों पर वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। जिसमें सभी वाहनों की रोक-रोक कर उनकी तलाशी लेने के बाद गाड़ियों के कागज भी चेक किए गए। वहीं हेलमेट न लगाने वाले लोगों को चालान कर जुर्माना भी वसूला गया।


अभियान को देखने के लिए अचानक एसपी साउथ रवीना त्यागी बर्रा थाना क्षेत्र के शास्त्री चौक चौराही पहुँची। जहाँ  वाहन चेकिंग अभियान को देखने के बाद पास में मौजूद सिंडीकेट बैंक पहुंची।जहाँ उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। वही रवीना त्यागी ने बैंक के सीसीटीवी रूम में भी जाकर स्थिति को देखा।



जहाँ बैंक में लगे कुछ कैमरे बंद भी मिले। जिन्हें देखने के बाद उन्हें तत्काल सही कराने के बैंक को दिशा निर्देश दिए। वही बैंक कर्मचारियों को सुरक्षा के लिहाज से चौकन्ना रहने को कहा साथ ही साथ बैंक कर्मचारियों को अपने मोबाइल नंबर पर संबंधित थाने अधिकारियों के  नंबर स्पीड डायल में लगा कर रखने को कहा।उन्होंने बताया कि किसी भी घटना के दौरान इस तरह से पुलिस को समय रहते जानकारी दी जा सकती है।



टिप्पणियाँ