सीएम की चेतावनी के बाद भी प्रशासन मौन

वशिष्ठ मौर्य 


देवरिया | योगी आदित्यनाथ जी के चेतावनी के बाद भी प्रशासन मौन धारण किए हुए है थाना तरकुलवा में देवरिया कसया मार्ग  पर सट कर ठीक तरकुलवा बाजार में मुर्गा, बकरा, मछली खुलेआम काटा जा रहा है जिसका कचड़ा, पानी रोड पर भी फेका जा रहा जिसको खाने के लिए कुत्ते रोड पर दौड़ते है |


" alt="" aria-hidden="true" />जिससे आए दिन दुर्घटना घटती रहती साथ मे आने जाने वाले राहगीर परेशान हमेशा रहते है संक्रमण फैलने का अंदेशा हमेशा बना रहता बारिश में रोड पर चलना दुस्वार हो जाता है मुर्गा और बकरी काटने वाले  ये कहि हटा के दूर किया जाय जो मेन मार्ग अवरुद्ध आय दिन उत्पन हो रहा है



टिप्पणियाँ