रामपुर महोत्सव-2019 का आयोजन 20 दिसम्बर 2019 से

दिव्यांशु मौर्य 


रामपुर। जिला प्रशासन द्वारा 20 दिसम्बर 2019 से 15 जनवरी 2020 तक भव्य रामपुर महोत्सव-2019 का आयोजन कराया जायेगा जिसकी तैयारियों के सम्बन्ध में अधिकारियों को अपनी विभागीय योजनाओं के प्रदर्शन हेतु आकर्षक स्टॉल लगाने एवं आमजन को सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं से जोड़ने के लिए अपने स्तर से तैयारियां सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए।


रामपुर महोत्सव को कृषि एवं औद्योगिक प्रदर्शनी के रूप में आयोजित कराया जायेगा जिसमें मुख्य आकर्षक के रूप में कृषि वैज्ञानिकों द्वारा विकसित किए गए आधुनिक यन्त्रों की मदद से बेहतर उपज प्राप्त करने के तरीके, जैविक खेती से होने वाले लाभ एवं कीटनाशक एवं रासायनिक दवाओं के छिडकाव के बिना ही उच्च उत्पादकता प्राप्त करने के विभिन्न तरीकों से सम्बन्धित स्टॉल लगाए जायेंगे जिसके सम्बन्ध में उन्होंने f जिला कृषि अधिकारी चन्द्रगुप्त सागर को निर्देशित किया कि वे अपनी पूरी कार्ययोजना तैयार कराएं। उद्यान विभाग द्वारा विभिन्न देशी एवं विदेशी प्रजातियों के फूल एवं अन्य आकर्षक पौधों की वृहद क्यारियां तैयार कराने एवं क्यारियों में लगे पौधों का विवरण सहित प्रदर्शनी व्यवस्थित करायी जायेगीजिला प्रशासन द्वारा रामपुर महोत्सव को प्लास्टिक एवं पॉलीथिन मुक्त तरीके से आयोजित कराने की तैयारी की जा रही है जिसके लिए जिलाधिकारी ने उपायुक्त उद्योग एवं परियोजना निदेशक ग्राम्य विकास सहित अन्य जिम्मेदार अधिकारियों को निर्देशित किया। जैव ऊर्जा बोर्ड की भी सहभागिता करायी जायेगी जिसके माध्यम से गोबर गैस प्लांट एवं अन्य तरीकों से जैविक उत्पादों की विभिन्न विधियां दर्शायी जायेगी।


स्वयं सहायता समूहों द्वारा आत्मनिर्भर बनने हेतु स्वरोजगार से जुड़ने के विभिन्न तरीके एवं एक जनपद-एक उत्पाद के तहत चिन्हित जरी एवं पेचवर्क को भी मुख्य आकर्षक के रूप में प्रदार्शित किया जायेगा। प्रत्येक विभाग की सहभागिता होनी चाहिए तथा तिथिवार प्रत्येक विभाग द्वारा आयोजित होने वाले जनजागरूकता एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का विस्तृत विवरण तैयार कराया जायेगाइसके लिए उन्होंने जिला विद्यालय निरीक्षक एवं बेसिक शिक्षा अधिकारी को जिम्मेदारी सौंपी है। इसके अलावा बेबी-शो, मिसेस रामपुर एवं स्वच्छता सहित विभिन्न प्रतियोगिताएं भी आयोजित होगी। स्वास्थ्य परीक्षण एवं उपचार की विशेष व्यवस्था करायी जायेगी जिसके लिए जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी अपने स्तर से तैयारियां पूर्ण कर लें ताकि नुमाईश के दौरान आमजन को स्वास्थ्य परीक्षण एवं उपचार आदि की भी बेहतर सेवाएं मिल सके। 



टिप्पणियाँ