पुलिस मित्र बन कर पब्लिक की सेवा करें
कानपुर | नगर सभी चौकीवार वरिष्ठ नागरिकों की सूची तैयार की जायेगी ,जिसमें उनके मोबाइल नम्बर ,पता आदि लिखा हो इन समस्त सीनियर सिटीजनो को सम्बन्धित थानेदारों, चौकी इन्चार्ज के नम्बर दिये जायेंगे तथा उन्हें डायल 112 के विषय मे भी विस्तार से बताया जाये ।उन्हें कोई भी असुविधा होने पर डायल 112 के विषय मे जानकारी दिए जाने के लिए उन्हें अवगत कराया जाये। अब डायल 112 से ही 108,102 तथा 1090 आदि सुविधाए भी उपलब्ध है यह जानकारी उन्हें दी जाये।
पुलिस मित्र बन कर पब्लिक की सेवा करें, ऐसा न करने वाले पुलिस कर्मी के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जायेगी। ज्यादातर मामले भूमि विवाद के है इस हेतु दोनों पक्षों को बुलाकर, मौके का निरीक्षण कर उन्हें न्याय दिखाया जाये, आदतन कब्जा करने वालो को चिन्हित करते हुए भू माफिया, गुंडा एक्ट जैसी कार्यवाही की जाये। उक्त निर्देश आज जिलाधिकारी विजय विश्वास पन्त ने चकेरी थाने में "थाना समाधान दिवस" में व्यक्त किये। निर्देशित करते हुए कहा कि ज्यादातर मामले भूमि विवाद, अवैध कब्जे से सम्बंधित है इस हेतु दोनों पक्षों को बुलाकर उचित कार्यवाही कर उन्हें न्याय दिलाया जाये, ऐसे लोगो का चिन्हांकन किया जाये जो आदतन दूसरी की जमीन पर जबरन कब्जा कर लेते हुए और विभिन्न थानों के अंतर्गत उन्होंने लोगो की जमीन कब्जा कर रखी है ऐसे लोगो पर भू माफिया , गुंडा एक्ट जैसी कड़ी कार्यवाही की जाये ।
जिलाधिकारी ने थाना समाधान दिवस के रजिस्टर को देखा जिसमें दो प्रकरण ऐसे मिले जिसमें एक ही व्यक्ति द्वारा कब्जे की शिकायत मिली इस पर जिलाधिकारी ने आवेदक कर्ता सुभद्रा देवी से फ़ोन पर बात की तो उनके द्वारा बताया गया कि आनन्द कुमार सिंह द्वारा उनकी भूमि पर कब्जा किया गया था जिस पर पुलिस द्वारा नार्मल धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया इस जिलाधिकारी ने सीओ को निर्देशित करते हुए कहा कि मौके पर जाकर जांच कर कड़ी कार्यवाही की जाये।
थाना समाधान दिवस रजिस्टर में दूसरा प्रकरण रंजना देवी का था जिसमें भी आनन्द कुमार सिंह द्वारा ही अवैध कब्जे की शिकायत मिली इस पर जिलाधिकारी ने सीओ को कड़े निर्देश देते हुए कहा कि ये आनन्द कुमार सिंह भू माफिया की श्रेणी में आ आता है क्योंकि इसके द्वारा आदतन लोगो की भूमि पर अवैध कब्जा करने की आदत है अतः जांच कर भू माफिया, गुंडा एक्ट के तहत कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिये।थाना समाधान दिवस में एक सिपाही द्वारा अच्छे से व्यवहार न करने की शिकायत की गई इस पर एसएसपी श्री अनन्त देव ने तत्काल उसे लाइन हाज़िर करने के निर्देश दिये ।
एसएसपी ने कड़े निर्देश देते हुए कहा कि थाने में आने वाले व्यक्ति से अच्छा व्यवहार करें। समस्त चौकीवार सीनियर सिटीजन की सूची बनाई जाये जिसमें समस्त जनपद के सीनियर सिटीजनो का पता तथा मोबाइल नम्बर अंकित हो और उन्हें बताया जाये कि उनको जो भी समस्या हो उसके विषय मे डायल 112 पर सूचित करें ।
यह दुर्भाग्य की बात है कि ज्यादातर मा , बाप को उनके पुत्रो द्वारा सताया जा रहा है इस हेतु शासन ने उन्हें उचित न्याय दिलाने के लिए समस्त सीनियर सिटीजनो के पते तथा मोबाइल नम्बर की सूची बनाने के निर्देश दिये है साथ ही उन्हें उनके अधिकार के लिए उन्हें जानकारी दी जाये। समाधान दिवस में भूमि विवाद से सम्बंधित एक प्रकरण आया जिसके सम्बन्ध में जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारी सदर को मौके पर जाकर जांच कर उचित कार्यवाही करने के निर्देश दिये।
जिलाधिकारी ने चकेरी समाधान दिवस के उपरान्त रेल बाजार थाने का भी निरीक्षण किया । समाधान दिवस में उप जिलाधिकारी सदर, सम्बन्धित विभागों के सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें