महिला अपराध छेड़छाड़ के मामलों  को गम्भीरता से लिया जाये...



किशोर मोहन गुप्ता 


कानपुर नगर। समाधान दिवस में आने वाली समस्त शिकायतो का निस्तारण गुणवत्तापूर्ण किया जाये, इसके लिए उप जिलाधिकारी सदर समस्त शिकायतों की स्वयं मनेटरिंग करे और समस्त सम्बन्धित विभागो को शिकायतें भेज दी जाये । प्रत्येक दशा में एक सप्ताह के अन्दर समस्त शिकायतो का निस्तारण भी हो जाये। भू माफियाओं  एवं अवैध कब्जे की जो भी शिकायतें आई है जांच कर आवश्यक कार्यवाही की जाये।


थाने में आने वाले शिकायत कर्ता से अच्छा व्यवहार करें पुलिस 


केडीए ,नगर निगम की शिकायतें ज्यादा प्राप्त हो रही है इसके लिए नगर निगम ,केडीए आने वाली शिकायतो को गम्भीरता से लेते हुए एक सप्ताह के अंदर शिकायतो का निस्तारण कराये। महिला अपराध छेड़छाड़ के मामलों  को गम्भीरता से लिया जाये। पुलिस थाने में आने वाले शिकायत कर्ता से अच्छा व्यवहार करें।



जिलाधिकारी विजय विश्वास पन्त ने फूल बाग बाल भवन में सम्पूर्ण समाधान दिवस की अध्यक्षता करते हुए उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित किया। इसके लिए विभाग गंभीरता से शिकायतों का निस्तारण कराएं इसमें लापरवाही नहीं होनी चाहिए। भू माफियाओं, अवैध कब्जेदारों, विरासत के मामलों तथा तहसील में अन्य प्रकरणों के जो भी मामले आए उनको गम्भीरता से लेते हुए गुणवत्तापूर्ण निस्तारण कराये साथ ही प्राप्त समस्त शिकायतों को आइजीआरएस पोर्टल पर दर्ज कराते हुए 1 सप्ताह के अंदर समस्त शिकायतों का निस्तारण कराएं और उसकी मॉनिटरिंग उप जिलाधिकारी  स्वयं करें प्रत्येक दशा में गुणवत्तापूर्ण ही निस्तारण हो इस बात का विशेष ध्यान रहे।


समाधान दिवस में नगर निगम ,केडीए की शिकायतें ज्यादा आने पर उन्होंने दोनों विभागों के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि आने वाली शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण हो इसके लिए 1 सप्ताह के अंदर समस्त शिकायतों का निस्तारण कर अवगत कराएं। समाधान दिवस में  वार्ड 77 बर्रा बिश्व बैंक के लोगो ने सार्वजनिक रूप में शिकायत करते हुए कहां की ठेकेदार द्वारा सीसी रोड का निर्माण  कार्य कराया  जा रहा है जिसमें नाली निर्माण नहीं की जा रही है|


इस पर जिलाधिकारी ने संबंधित विभाग को निर्देशित करते हुए कहा कि जांच कर नाली निर्माण कराये जाने के निर्देश दिये। राहुल कुमार सिंह निवासी जामू बिधनू ने विरासत मे नाम दर्ज न होने की शिकायत कि इस पर जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारी सदर को निर्देशित करते हुए कहा कि समस्त विरासत के मामलों को प्राथमिकता के आधार पर नाम दर्ज कराए इसमें एक भी प्रकरण पेंडिंग ना रहे इस बात का विशेष ध्यान रखें।


सचेंडी निवासी राकेश नाथ बाजपेई ने आम रास्ते पर कब्जे की शिकायत की  इस पर जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारी सदर को निर्देशित करते हुए कहा कि टीम भेजकर जांच कराएं कब्जा होने पर तत्काल रास्ता खुलवाया जाए। उषा कांति शुक्ला सहायक अध्यापिका कृष्ण देवी गर्ल्स जूनियर हाई स्कूल द्वारा अपने शेष देयको की मांग की गई इस पर जिलाधिकारी ने तत्काल उनके  देयकों को आज ही दिये जाने के निर्देश दिये। संपूर्ण समाधान दिवस में एसएसपी अनंत देव ,मुख्य विकास अधिकारी सुनील कुमार सिंह, उप जिलाधिकारी सदर हिमांशु गुप्ता समेत अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।




टिप्पणियाँ