मछली लदा ट्रक से मछलियां गिरने से लगा जाम

संजय मौर्य 


कानपुर | थाना अर्मापुर के अंतर्गत फील्ड गन फैक्ट्री के बाहर सुबह करीब 8:00 बजे एक मछली लदा ट्रक जिसका त्रिपाल पन्नी फट जाने के कारण पानी सहित सारी मछलियां रोड पर आ गई राहगीरों ने मछली के ऊपर गाड़ी ना चढ़ाने के लिए गाड़ियां रोक दी कुछ देर के लिए जाम लग गया क्षेत्रीय लोगों ने मछलियां उठाकर ले गए अभी इस बारे में अर्मापुर इस्पेक्टर से कोई बातचीत नहीं हो पाई है |


हालांकि ट्रक ड्राइवर भी नहीं बता पाया कि वह इतनी सारी मछलियां कहां से लेकर आया था और कहां लेकर जा रहा था ना ही कोई जरूरी कागजात थे उसके पास |




टिप्पणियाँ