किसान दिवस में किसानों की समस्याओं का समाधान
वशिष्ट मौर्य
देवरिया | जिलाधिकारी अमित किशोर ने कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित किसान दिवस में किसानों की समस्याओं को सुनने के उपरांत समस्याओं के निस्तारण हेतु संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया।
कृषकों की आय वृद्वि के लिए सरकार कृत संकल्पित है, इसी को दृष्टिगत रखते हुए कृषको के लिए अनेकानेक योजनायें संचालित की जा रही है, जिनका लाभ लेते हुए वे अपनी आय को बढा सके।
इन योजना के क्रियान्वयन में किसी भी स्तर पर किसी के द्वारा बरती गयी लापरवाही/शिथिलता बर्दाश्त नही की जायेगी, इसलिए सभी संबंधित अपनी-अपनी जिम्मेदारी का इमानदारी से निर्वहन करते हुए कृषकों की समस्याओं को सुने और उनका ससमय निस्तारण भी सुनिश्चित करायें।
जिलाधिकारी अमित किशोर ने उपरोक्त निर्देश कलक्ट्रेट सभागार में आयोजित किसान दिवस में जनपद के आये किसानों द्वारा उठायी गयी विभिन्न समस्याओं को सुनते हुए दिए।
उन्होने बीज, खाद एवं कृषि यंत्रो पर मिलने वाले अनुदान के सम्बन्ध में स्पष्ट निर्देश दिए कि संबंधित विभागीय अधिकारी प्राप्त पत्रालियों/आवेदनो पर तेजी के साथ कार्यवाही करते हुए इनका निस्तारण करायें, जिससे कृषको को समय से अनुदान प्राप्त हो सके।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें